भारत बंद के बीच पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक, आ सकता है ये फैसला ?

भारत बंद के बीच पीएम मोदी ने बुधवार को यानि कल मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैें कि बैठक में कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार अहम फैसला ले सकती है।

बता दें कि किसान और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक जारी है। 13 किसान नेता अमित शाह से चर्चा के लिए पहुंचे हैं। वहीं, खबर यह भी कि रुदरु सिंह मानसा नाराज होकर बैठक से बाहर निकल गए हैं। उनका आरोप है कि सरकार बैठक के नाम पर किसानों को ​गुमराह कर रही है।

 

ज्ञात हो कि सरकार और किसानों के बीच अब तक दो बैठकें हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया है। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानून को रद्द करे और नए कानून बनाए। वहीं, चर्चा के दौरान सरकार की ओर से इस बात का आश्वासन दिया है कि किसानों की मांग के अनुरूप कानून में संशोधन किया जाएग, लेकिन किसान कानून को रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए हैं।