कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने शुरू की मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग, सीएम योगी नहीं हुए शामिल

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु जैसे कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इनमें कई जगहों पर लॉकडाउन भी लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, आठ राज्यों में दैनिक नए मामले में बढ़ोतरी देखी गई है।

ये महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा हैं। महाराष्ट्र, केरल और पंजाब, भारत के कुल सक्रिय मामलों का 77 प्रतिशत हिस्सा हैं।

बसपा नेता मायावती ने पीएम की बैठक की स्वागत किया है। उन्होंने कहा, देश में घातक कोरोना प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा आज सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक सही व स्वागतोग्य। वैसे देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केन्द्र व राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर।

जनवरी में वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले भी पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में कोरोना को रोकने के लिए कुछ सख्त फैसले लिए जा सकते हैं।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने बैठक में न शामिल होने पर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, गवर्नेंस ममता बनर्जी की प्राथमिकता में नहीं है।

उन्होंने हमेशा केंद्र के साथ सहयोग पर टकराव को चुना है। कोरोना महामारी और वैक्सीन संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मुख्यमंत्री समय कैसे नहीं निकाल पा रहा है?

देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वे चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

पीएम मोदी के साथ बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए। योगी असम के दौरे पर हैं। उनकी जगह उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह प्रदेश में कोरोना के ताजा आंकड़ों का लेखा-जोखा पेश करेंगे।