कोरोना वायरस संकट के बीच एक बार फिर देश के इन लोगो को संबोधित करने आ रहे है पीएम मोदी

कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन मई तक के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन की घोषणा की है। कोरोना वायरस पर सोमवार को पीएम मोदी देश की सभी राज्य सरकारों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 24 अप्रैल, शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैं देशभर के सरपंचों के साथ संवाद करूंगा। मुझे इस बातचीत की प्रतीक्षा रहेगी।

इस मौके पर पीएम मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है।