कोरोना संकट के बीच देश का ये हाल देख पीएम मोदी भी हुए भावुक, प्रमुख मंत्रियों के साथ की अहम बैठक

कोरोना संक्रमण से प्रभावी तरीका से निपटने के साथ केन्द्र सरकार ने आर्थिक मोर्चे पर भी कमर कसनी प्रारम्भ कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य प्रमुख मंत्रियों एवं अधिकारियों साथ चर्चा की है.

किसानों को सरल लोन देने पर जोर: इसके पहले पीएम ने कृषि क्षेत्र के मुद्दों व आवश्यक सुधारों के बारे में विचार विमर्श करने के लिए प्रातः काल एक मीटिंग की. इसमें कृषि विपणन, विपणन योग्य अधिशेष के प्रबंधन, संस्थागत ऋण तक किसानों की पहुंच में सुधार लाने, कानून के उचित समर्थन सहित कृषि क्षेत्र को विभिन्न प्रतिबंधों से मुक्त किए जाने पर विशेष बल दिया गया.

देश में बीते 25 मार्च से चल रहा लॉकडाउन चार मई से तीसरे चरण में जा रहा है. इसका अर्थव्यवस्था पर उल्टा असर पड़ा है. अब सरकार इससे उबरने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार सरकार की ओर से कोरोना से प्रभावित लोगों व कारोबार को राहत पैकेज देने की तैयारी हो रही है. पीएम ने प्रभावित उद्योगों को राहत पैकेज देने के विषय में मीटिंग भी की है.