पीएम मोदी के सूट-बूट और विदेश यात्राओं पर होने वाले खर्च को लेकर शाह ने संसद में किया खुलासा…

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सूट-बूट और उनकी विदेश यात्राओं पर होने वाले खर्च को लेकर उन्‍हें कठघरे में खड़ा करने वालों के लिए यह खबर एक सबक है. पीएम मोदी (PM Modi) अपने विदेश दौरे पर देश का पैसा कैसे बचाते हैं, उसका खुलासा गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को संसद में खुलासा किया. गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि लंबी विदेश यात्राओं के दौरान जब प्रधानमंत्री का विशेष विमान एयर इंडिया वन (Air India One) बीच में ईधन भराने (तकनीकी हॉल्ट) के लिए रुकता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी होटल में नहीं, बल्कि एयरपोर्ट के लाउंज में ही रुकते हैं.

दरअसल यह बात तब सामने आई जब सदन में एसपीजी सुरक्षा पर विपक्ष के सवालों का वह जवाब दे रहे थे. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान अमि शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने साथ विदेश दौरे पर जाने वाले स्टाफ को भी कम किया है. अब करीब 20% अफसर उनके साथ कम जाते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री के स्टाफ के लिए पहले अलग वाहनों का इंतजाम किया जाता था. लेकिन मोदी ने इसमें बदलाव कराया है. अब उनका 4-5 लोगों का स्टाफ एक ही कार या बस में उनके साथ जाता है.