पीएम मोदी ने बताया कोरोना को रोकने का तरीका, कहा बस करे ये…

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में कई सारे त्योहार आने वाले हैं। इस दौरान हमें काफी सावधान रहने की जरूरत है।

 

इसके साथ ही गरीबों को अनाज मिलना भी सुनिश्चित करना जरूरी है। जब तक कोरोना का इलाज नहीं मिल जाता तब तक हमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग आदि के द्वारा ही कोरोना से बचना होगा।

लैब्स का उद्घाटन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन के साथ-साथ तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नोएडा, कोलकाता और मुंबई में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तीन नए लैब्स का उद्घाटन किया।

कोरोना की महामारी अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। देश के प्रत्येक राज्यों में संक्रमण की दर बढ़ी है और हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आये हैं। वहीं दूसरी तरफ रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है।