लॉकडाउन बढ़ाने के बाद पीएम मोदी ने जारी की ये तस्वीर, देख लोग हुए हैरान

पीएम ने यहां मुंह पर गमछा लपेटे और हाथ जोड़े हुए तस्वीर लगाई. बता दें इ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधनों में बार-बार इस बात का जिक्र किया है.

लोग सिर्फ मास्क पहनने की चिंता ना करें, बल्कि अपने घर में किसी भी कपड़े-गमछे या फिर तौलिये से अपने चेहरे को ढक सकते हैं.

गौरतलब है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर को बदलकर बड़े तबके को एक संदेश देने की कोशिश की है.
ताकि लोग प्रभावित होकर घर में मौजूद कपड़े-गमछे से अपने चेहरे तो ढकें. वहीं मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का जिक्र किया.

कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने आज देश को संबोधित किया.वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया और कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया. इसी संबोधन के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदला.