पीएम मोदी ने सीएम योगी की तारीफ , कह डाली ये बात

पीएम मोदी बोले-गौदोलिया में मल्टी लेवल पार्किंग बनने से कितनी किचकिच कम होगी, ये बनारस के लोगों को भली भांति पता है। लहरतारा से चौका घाट फ्लाइओवर के नीचे से पार्किंग से लेकर दूसरी जनसुविधाओं का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। बनारस की किसी भी बहन को, परिवार को शुद्ध जल के लिए परेशान न होना पड़े। इसके लिए हर घर जल अभियान पर तेजी से काम हो रहा है।

पीएम मोदी बोले-साफ-सफाई और स्वास्थ्य से जुड़ा जो इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी में तैयार हो रहा है। आज यूपी में गांवों के स्वास्थ्य केंद्र हों, मेडिकल कॉलेज हों, एम्स हो, मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व सुधार हो रहा है।

पीएम मोदी बोले-इस समय भी इस क्षेत्र में लगभग 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। नए प्रोजेक्ट, नए संस्थान, काशी की विकास गाथा को और जीवंत बना रहे हैं। काशी की मां गंगा की स्वच्छता और सुंदरता हम सभी की आकांक्षा भी, प्राथमिकता हो। इसके लिए सड़क, सीवेज ट्रीटमेंट, घाटों का सुंदरीकरण, ऐसे हर मोर्चे पर काम हो रहा है।

पीएम मोदी बोले-काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज अब काशी में भी उपलब्ध है। मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में कुछ और सेवाएं जुड़ रही हैं

पीएम मोदी बोले- यूपी आज देश के अग्रणी इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। कुछ साल पहले तक जिस यूपी में व्यापार-कारोबार करना मुश्किल माना जाता था, आज मेक इन इंडिया के लिए यूपी पसंदीदा जगह बन रहा है। यूपी में योगी की सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस इसकी वजह है।

पीएम मोदी बोले-आज काशी के कलाकारों को अपनी कला दिखाने के लिए एक मंच मिल रहा है। अब से कुछ देर में मैं कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष काशी के लोगों को सौंपने वाला हूं।

पीएम मोदी बोले-काशी के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में आज कुछ और कड़ियां जुड़ रही हैं। आज महिलाओं और बच्चों की चिकित्सा से जुड़े नए अस्पताल काशी को मिल रहे हैं। इसमें से 100 बेड की क्षमता बीएचयू में और 50 बेड जिला अस्पताल में जुड़ रहे हैं।

पीएम मोदी बोले-आज से जो रोरो सेवा और क्रूज बोर्ड का संचालन शुरु हुआ है। इससे काशी का टूरिज्म सेक्टर और फलने फूलने वाला है। हमारे नाविक साथियों को भी बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। डीजल नावों को सीएनजी में बदला जा रहा है। इससे पर्यावरण को लाभ होगा और पर्यटक भी आकर्षित होंगे।

पीएम मोदी बोले-वाराणसी के 700 से ज्यादा स्थानों पर अडवांस सर्विलांस कैमरा लगाए जा रहे हैं। जगह-जगह एलईडी स्क्रीन, घाटों पर टेक्नॉलजी बेस इंफॉर्मेशन बोर्ड यहां आने वाले लोगों की मदद करेंगे। बड़ी स्क्रीन के माध्यम से गंगा घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती का लाइव प्रसारण संभव हो पाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने बीएचयू के मैदान से बटन दबाकर 1583 करोड़ की 280 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम की आज की सौगातों में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी शामिल है।

बीएचयू की जनसभा में पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर में यूपी सरकार के कामों को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने योगी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आज यूपी में तेजी से विकास हो रहा है क्योंकि सीएम योगी खुद कड़ी मेहनत करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज यूपी में माफिया और भाई-भतीजावाद नहीं विकास वाद पर सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में हुए विकास के कामों की लिस्ट इतनी लंबी है कि वक्त की कमी के चलते उन्हें सोचना पड़ता है कि कौन सी योजनाओं के बारे में बताएं और किन्हें छोड़ दें।