पीएम मोदी ने सुनाई बचपन की कहानी, कहा -मेरे पिता के पास…

पीएम मोदी ने कहा, ‘एक मुस्लिम शख्स थे, जो हर साल तीन महीने के लिए हमारे गांव में आते थे। वे हमारे क्षेत्र में ताले बेचने आते थे। मेरे पिता से उनकी अच्छी दोस्ती थी।

वह दिन भर जो पैसे वसूलकर लाते थे, उसे पिता को सौंप देते थे। इसके बाद जब वह गांव से जाते थे तो पिता जी से सारे पैसे लेकर लौट जाते थे। हम बचपन से ही यूपी के दो शहरों से बहुत परिचित रहे हैं।

आंख में कोई बीमारी होती थी तो सीतापुर जाने की बात होती थी। इसके अलावा मुस्लिम शख्स के जरिए अलीगढ़ का नाम सुनते थे। पर अब तालों के अलावा अब हम हथियारों के लिए भी इस शहर को जानेंगे। अब तालों से घर की रक्षा होती थी और हथियारों से देश की सीमाओं की रक्षा होगी।’

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्यास किया। माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे से यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा हो सकता है।

नफा या नुकसान चुनाव के परिणामों में ही पता लगेगा लेकिन पीएम मोदी ने इस दौरान अपने बचपन की एक कहानी सुनाई जिसका संबंध अलीगढ़ से था। पीएम मोदी ने बताया कैसे एक मुस्लिम कारोबारी की उनके पिता से दोस्ती थी और वह कारोबारी अलीगढ़ का ही था।