पीएम मोदी के गढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 871 के पार

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है । वही गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 105 नए मामलों की पुष्टि हुई है । जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 871 हो गई है ।

राज्य सरकार द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए किए गए उपायों की जानकारी देते हुए रवि ने बताया कि प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान करने के लिए अब तक 20,204 लोगों की जांच की है।

राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में इस अवधि के दौरान तीन कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है।

राज्य की प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि जिन लोगों की गत 12 घंटे में मौत हुई है उनमें कच्छ के रहने वाले 62 वर्षीय पुरुष, बोटाड निवासी 80 वर्षीय पुरुष और अहमदाबाद की 60 वर्षीय महिला शामिल है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में गत 12 घंटे में सबसे अधिक मामले अत्याधिक संक्रमित स्थान के रूप में चिह्नित जुहापुरा, जमालपुर, बेहरामपुरा, दानलीमाडा, बोडकदेव, गोमतीपुर और मेघनीनगर से आए हैं।