पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज भी नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिये आज का रेट

कोरोना महामारी से 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह ट्रैवल और अन्‍य आर्थिक गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है। इस वजह से अप्रैल महीने में फ्यूल की मांग में 66 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट रही है।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया।

इसके वाबजूद, पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

-दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 62.29 रुपये प्रति लीटर पर है।

-मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 75.30 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 65.21 रुपये प्रति लीटर पर है।

-चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 65.71 रुपये प्रति लीटर पर है।

कीमत तय करने का ये है आधार

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।