जानिए रांची में हो रही लगातार बारिश, पहुंची NDRF की टीम

सुभाष हेम्ब्रम के परिजनों का कहना है कि इसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी. इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur Police Station) में लिखित आवेदन दिया गया है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे अपने एक दोस्त के साथ स्वर्णरेखा नदी (Swarnrekha riv) के किनारे शौच के लिए सुभाष गया था. उसके बाद वह पानी में डूब गया. उसके दोस्त ने हल्ला करते हुए आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी कि सुभाष नदी में गिर गया है.

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र निवासी सुभाष हेम्ब्रम (उम्र 40 वर्ष) शुक्रवार को दिन में 11:00 बजे नदी किनारे शौच के लिए गया था. इस दौरान पानी का तेज बहाव होने के कारण वह नदी में बह गया.

आज शनिवार 10:00 बजे तक उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम (NDRF team) पहुंची और खोजबीन कर रही है.

रांची में लगातार बारिश (rain in Ranchi) से जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसी बीच हटिया स्वर्णरेखा नदी में तेज बहाव में शुक्रवार को सुभाष बह गया था. खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर एनडीआरएफ (NDRF ) की टीम पहुंची और तलाश कर रही है.