अब इन जगाओ पर नहीं जा सकेंगे लोग, आईपीसीसी ने दी चेतावनी

निकट भविष्य में जलवायु बदलाव से जुड़ी वैश्विक चुनौतियों को लेकर संयुक्त देश की पहल पर गठित अंतरसरकारी समूह (आईपीसीसी) की रिपोर्ट में समुद्र से जुड़े नए खतरों को लेकर चेतावनी दी गई है. रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि जलवायु बदलाव के परिणामस्वरूप समुद्रों के जलस्तर में वृद्धि होगी.

जलवायु बदलाव के कारणों एवं प्रभावों पर चर्चा के लिये आईपीसीसी के कार्यसमूह के समक्ष पेश रिपोर्ट में समुद्र के जलस्तर की वृद्धि दर में इजाफे का जिक्र करते हुये ताप वृद्धि  अम्लीकरण बढ़ने संबंधी समस्याओं को भी उजागर किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार समुद्री जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार हो रही है. इस दर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते दशक तक समुद्री जलस्तर में परिवर्तन की घटना एक सदी में औसतन एक बार होती थी. अब 2050 तक इसकी आवृत्ति  इलाकों में बढ़ोतरी की प्रबल संभावना है. इससे पूरी संसार को खतरा होगा.