अरविंद केजरीवाल पर भड़के अनुपम खेर,वजह जानकर चौक उठे लोग

अनुपम खेर स्टारर द कश्मीर फाइल्स की चर्चा पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की जोरदार कमाई हुई है। इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर तो संसद तक में कई बार चर्चा हो चुकी है। वहीं हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कहा कि अनुपम खेर काफी गुस्सा हो गए हैं।

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवान ने संसद में कहा था कि बीजेपी डिमांड कर रही है कि दिल्ली में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाए। अरे आप यूट्यूब पर अपलोड कर दीजिए। ये फिल्म सबके लिए फ्री हो जाएगी और सब इसे देख सकते हैं।अब इस बारे में अनुपम ने बात करते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल के इस स्टेटमेंटे के बाद मुझे लगता है कि हर सच्चे भारतीय को ये फिल्म थिएटर में जाकर देखनी चाहिए। वह इतने इनसेंसिटिव हैं। उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि उस दौरान कितने कश्मीरी हिंदु को उनके घर से निकाल दिया गया था, महिलाओं का रेप कर दिया गया था और कई लोगों को जान से मार दिया गया था। अरविंद केजरीवाल जब बोल रहे थे तब उनके पीछे लोग हंस रहे थे और ये कितना शर्मनाक है। उन्हें अगर बीजेपी या प्रधान मंत्री से कुछ बोलना है तो वह उनसे कह सकते हैं। लेकिन हमारी फिल्म को बीच में लाना और इसे झूठ कहना ये शर्मनाक है।’

अनुपम ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि उन्होंने इससे पहले किसी फिल्म को कभी टैक्स फ्री ना किया हो। कुछ समय पहले ही उन्होंने फिल्म 83 को दिल्ली में टैक्स फ्री किया था। लोगों के पुराने घाव पर नमक लगाना ये एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। वह संसद में कॉमेडी कर रहे थे। वह एक पढ़े-लिखे इंसान हैं, वह आईआरएस ऑफिसर रहे हैं। एक अनपढ़ गवार आदमी भी ऐसी बात नहीं करता है।’