तारा सुतारिया की इस नयी फोटो ने मचाया धमाल, देख लोगो को लगा करंट

वहीं हाल ही में आदर की मां रीमा जैन ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है। रीमा ने इस बारे में बात करते हुए कहा है कि मेरा बेटा जिसे पसंद करता है हम भी उसे पसंद करते हैं। वहीं शादी के बारे में उन्होंने बताया है कि आदर अभी यंग है और काम पर फोकस कर रहा है।

वहीं कुछ समय पहले तारा और आदर का एक वीडियो वायरल हो रहा थाहै जिसमें वह गाना गाती हुई नजर आ रही थीं। इसी बीच जब तारा गाना गाने स्टेज पर जाती हैं.

तो आदर की मां उन्हें गले लगा लेती हैं और कहती हैं जल्द ही आदर और तारा शादी करेंगे। बता दें वीडियो में तारा ने लाइट पिंक कलर का गाउन पहना हुआ था जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।

 बॉलीवुड एक्ट्रेसकरीना कपूर खान (kareena kapoor khan) औरकरिश्मा कपूर (karishma kapoor) के कजन भाई आदर जैन (aadar jain) तारा सुतारिया (tara sutaria) के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।