गंदे नाखून देखकर लोग कही आपसे भी तो नहीं बना रहे है दूरी, यदि हां तो पढ़े यह ख़बर

कई स्त्रियों को बड़े नाखून रखना बहुत पसंद होता है हालांकि इन्हें साफ-सुथरा  अच्छी तरह से तराशकर रखना भी महत्वपूर्ण होता है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि नाखून केराटिन (Keratin) नामक एक सख्त प्रोटीन से बने होते हैं ये पैर  हाथ की उंगलियों के संवेदनशील पोर की सुरक्षा करते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लोग आपको समय-समय पर नाखून को काटते रहने के लिए क्यों कहते हैं? क्यों गंदे नाखून देखकर लोग आपसे दूरी बनाने लगते हैं

गंभीर संक्रमण का होता है खतरा
दरअसल लंबे  गंदे नाखून संभावित रूप से संक्रमण जैसे कि पिनवर्म्स पैदा कर सकते हैं लंबे  गंदे नाखून में अधिक गंदगी  खतरनाक बैक्टीरिया होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर संक्रमण होने कि सम्भावना है वहीं नाखून में पाए जाने वाले बैक्टीरिया दस्त  उल्टी का कारण बनते हैं ये बच्चों में तो बहुत ही आम है नाखून गंदे हैं, तो रोगाणु सरलता से उनके शरीर में जा सकते हैं  संक्रमण होने कि सम्भावना है इसलिए बच्चों के नाखूनों को समय-समय पर काटते रहना चाहिए वहीं बच्चे कई बार खुजली से राहत देने के लिए खुद को नाखून से खरोंचकर चोट पहुंचा लेते हैं

नाखूनों की स्वच्छता का ध्यान जरूरी

बच्चे अक्सर अपनी नाक को खरोंचते हैं  यदि उनके नाखून बड़े हैं, तो उनके नाक में चोट भी लग सकती है  खून भी निकल सकता है बच्चों की स्कीन बहुत ही गम्भीर  संवेदनशील होती है ऐसे में अगर मां के नाखून लंबे हैं, तो उससे बच्चे को चोट लग सकती है बच्चों के साथ-साथ उनकी देखभाल करने वाली मां को भी विशेष रूप से अपने नाखूनों की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए मां आमतौर पर घर की रसोई को संभालती है  बच्चों के गंदे नैपी को धोती या बदलती भी है इससे सरलता से नाखून के नीचे सभी तरह के कीटाणुओं को आश्रय मिल सकता है
 साबुन से केवल हाथ धोना ठीक उपाय नहीं

अच्छे स्वास्थ्य के लिए नाखून को साफ  अच्छा से काटकर रखना महत्वपूर्ण है नाखूनों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए साबुन से केवल हाथ धोना ठीक उपाय नहीं है किसी भी फंगल संक्रमण से बचने के लिए हाथों को नाखूनों सहित साफ करना आवश्यक है अगर देखा जाए तो बड़े नाखून रखना ही ठीक नहीं है ये कई तरह के रोगों को बढ़ावा देता है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि गर्भावस्था के दौरान, हॉर्मोन  मल्टीविटामिन के सेवन के साथ, नाखून सामान्य से अधिक तेज गति से बढ़ते हैं लेकिन वह पतले  गम्भीर हो सकते हैं
जिसके परिणामस्वरूप नाखून किसी भी वस्तु में फंस सकते हैं यदि ये गंदे हों, तो संक्रमण होने कि सम्भावना है, जो मां  भ्रूण के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है