PayTM से ऐसे कर सकते हैं Aadhaar डी-लिंक

 सुप्रीम न्यायालय के निर्णय के मुताबिक नया सिम कार्ड खरीदने, बैंक अकाउंट खुलवाने  डिजीटल वॉलेट के लिए Aadhaar महत्वपूर्ण नहीं है PayTM का हम सभी धड़ल्ले से प्रयोग करते हैं यह ज्यादातर जगहों पर एक्सेप्ट किया जाता है इसलिए, बहुत कम लोग होंगे जिनके Smart Phone में पेटीएम नहीं होगा लेकिन, PayTM यूज कर रहे हैं तो आपने KYC भी करवाया होगा सुप्रीम न्यायालय के निर्णय के मुताबिक इसके KYC के लिए आधार महत्वपूर्ण नहीं है ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आधार डी-लिंक हो जाए तो यह घर बैठे सरलता से कर सकते हैं हालांकि, इसका एक बहुत बड़ा नुकसान भी है

नुकसान से पहले आइए जानते हैं कि PayTM से आधार को कैसे डी-लिंक करें इसके लिए आपको कस्टमर केयर (0120-4456456) को फोन करना होगा ग्राहक सेवा ऑफिसरको कहना है कि आप अपने आधार को डी-लिंक कराना चाहते हैं वेरिफिकेशन के बाद आपके मेल सेंड किया जाएगा वहां दोबारा अपने आधार को वेरीफाई करना होगा आधार की कॉपी भेजने के बाद 72 घंटों के भीतर आपका आधार डी-लिंक हो जाएगा

आधार डी-लिंक होते ही आपका पेटीएम वेरीफाइड नहीं रह जाएगा अनवेरीफाइड अकाउंट से किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता है ऐसे में आप दूसरे आईड (वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) से दोबारा KYC कर सकते हैं फिल्हाल दूसरे दस्तावेजों को KYC के रूप में  स्वीकार नहीं किया जा रहा है ऐसे में आधार डी-लिंक करने से पहले इन कठिनाइयों को समझ लेना महत्वपूर्ण है