Paytm की कमाई हुई चार गुना

Paytm की मूल कंपनी One97 कम्युनिकेशन्स को इस फाइनेंशियल इयर में भी घाटा हुआ है. 31 मार्च, 2018 को खत्म हुए इस फाइनेंशियल इयर में Paytm का शुद्ध घाटा बढ़कर 1490.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Image result for Paytm की कमाई हुई चार गुना

पिछले फाइनेंशियल इयर में कंपनी को 879.6 करोड़ रुपये की शुद्ध घाटा हुआ था. कंपनी ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को यह जानकारी दी है.

Paytm का घाटा बढ़ने की मुख्य वजहें

  • कंपनी में कर्मचारी बढ़ने, इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी और एडवर्टाइजमेंट पर खर्चे करने से कंपनी के खर्चे दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं.
  • Paytm ने FY-17 के 1,947 करोड़ रुपये के मुकाबले FY-18 में 4,718 करोड़ रुपये खर्च किए.
  • एडवर्टाइजमेंट और प्रमोशन पर भी कंपनी ने खूब खर्च किया. FY-17 में 967 करोड़ के मुकाबले कंपनी ने FY-18 में 2,917 करोड़ रुपये खर्च किए
  • Paytm ने FY-18 में कर्मचारियों पर 540 करोड़ रुपये खर्च किए. इनमें ग्रेच्युटी, पीएम कंट्रीब्यूशन और सैलरी के अलावा दूसरे खर्चे भी शामिल हैं.

रेवेन्यू बढ़ा, फिर भी घाटे में कंपनी .

Paytm की मूल कंपनी One97 कम्युनिकेशंस ने कहा है कि ऑपरेशंस से हासिल कुल रेवेन्यू फाइनेंशियल इयर 2016-17 के 624.76 करोड़ रुपये से कई गुना बढ़कर फाइनेंशियल इयर 2017-18 के दौरान 2,987.41 करोड़ रुपये रहा. .

कंपनी ने इस फाइनेंशियल इयर (2017-18) के दौरान अपने कर्मचारियों पर 540 करोड़ रुपये खर्च किये.

ये हैं One97 कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनियां

One97 कम्युनिकेशन्स ने कहा है कि उसकी सहायक कंपनियों में पेटीएम एंटरटेनमेंट, पेटीएम मनी, मोबीक्वेस्ट मोबाइल टेक्नोलॉजीज, लिटिल इंटरनेट, एक्सीड आईटी सॉल्यूशन, नियरबाई इंडिया और एकुमेन गेम एंटरटेनमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं.

Paytm मॉल को हुआ 1,787 करोड़ का नुकसान

पेटीएम की ई-वाणिज्य वेबसाइट पेटीएम मॉल ने मंत्रालय को अलग से दी गयी जानकारी में कहा है कि उसे फाइनेंशियल इयर 2017-18 के दौरान 1,787.55 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. उससे पिछले फाइनेंशियल इयर में कंपनी को 13.63 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.