पाकिस्तान की नयी चाल, चाइना के योगदान से भारत को… मार रहा हाथ-पैर

अब पड़ोसी मुल्क पाक की नयी चालबाजी का खुलासा हुआ है. राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने खुलासा किया है कि पाक 4 हिंदुस्तानियों को आतंकवादी लिस्ट में शामिल कराने की प्रयास में लगा हुआ है.

 

यह भी पता चला है कि अपनी इस नापाक हरकत में पाकिस्तान, चाइना की मदद ले रहा है. पाक अपने साथी चाइना की मदद से ‘1267 Al Qaida sanctions committee’ तक पहुंचा है  उसने कमेटी से 2 हिंदुस्तानियों को आतंकवादी लिस्ट में शामिल करने की अपील करते हुए आरोप लगाया है कि यह दोनों भारतीय, ब्लूचिस्तान  पेशावर में हुए आतंकवादी हमले में शामिल थे. यहां तक कि इनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

इन दोनों हिंदुस्तानियों को मिलाकर कुल 4 ऐसे भारतीय हो गए हैं जिन्हें पाक किसी तरह आतंकवादी साबित कराने में जुटा हुआ है. यहां बता दें कि 1267 Al Qaida sanctions committee, यूएन सिक्यूरिटी काउंसिल के तहत आने वाली एक कमेटी  इसी कमेटी ने पाक संचालित खूंखार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था.

बता दें कि पाक जिन चार हिंदुस्तानियों का नाम लेकर यूएन में हिंदुस्तान की छवि मैली करने की प्रयास कर रहा है उन चारों हिंदुस्तानियों को सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान से छुड़ा कर हिंदुस्तान लाया था. इन चारों भारतीय में से एक अप्पाजी अंगारा काबुल की एक बैंक में सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर कार्य कर रहे थे. पाक ने अंगारा पर आरोप लगाया है कि 13 फरवरी, 2017 को उन्होंने लाहौर के मॉल रोड पर आतंकवादी हमला किया था. पाक ने अंगारा को Jamat-ul-Ahrar (JuA) का मेम्बर बताया है.

पाकिस्तान की तरफ से जो डोजियर ‘1267 committee’ को सौपे गए हैं उसमे बोला गया है कि 16 दिसंबर, 2014 को पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी भी अंगारा ही हैं. इसके अतिरिक्त पाक की तरफ से यह भी बोला गया है कि उन्होंने JuA की मदद से 2 सितंबर, 2016 को पेशावर के वारसैक कॉलोनी में भी बम धमाके किये. 13 जुलाई, 2019 को अंगारा के विरूद्ध पेशावर के काउंटर टेररिज्म विभाग में धारा 312, 324, 353, 148 समेत अन्य धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा में जन्मे 54 वर्ष के गोबिंद पटनायक दुग्गीवलासा को भी काबुल से 18 नवंबर को छुड़ाया गया था. पाक ने उनपर ब्लूचिस्तान में 13 जुलाई, 2018 को ब्लूचिस्तान के मास्टंग में आंतकी हमला करने का आरोप लगाया है. इस हमले में 160 लोग मारे गए थे. गोबिंद पटनायक पर पाक के एक राजनीतिज्ञ सिराज रायसानी पर भी हमले का आरोप पाक ने लगाया है.

डोजियर के मुताबिक चेन्नई से कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा  विशाखापट्टनम से एमबीए करने वाले गोबिंद अफगानिस्तान के काबुल में Phoenix Consulting Services में कार्यरत हैं. बता दें कि हाल के दिनों में अफगानिस्तान  हिंदुस्तान के रिश्तों में नजदीकियां बहुत ज्यादा बढ़ी हैं  कई भारतीय कंपनियां इस वक्त अफगानिस्तान में कार्य कर रही हैं ताकि वहां की बुनियादी ढांचा को हिंदुस्तान के योगदान से बदला जा सके.