पाक की अर्थव्यवस्था है बुरे दौर में, पाक ने एंबुलेंस की सेवा को बंद करने का किया ऐलान

पाक की अर्थव्यवस्था इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर में है. दशा ऐसी है कि हाल ही में पाक सरकार ने करीब 400 विभागों को बंद करने की भी बात कही है. इसी बीच पाक ने अमन एंबुलेंसकी सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद करने का ऐलान किया है. इस कदम के पीछे की वजह सिंध सरकार के पास फंड की कमी बताई गई है.

आगामी कुछ महीनों के लिए बंद रहेंगी सेवाएं

अमन फाउंडेशन के एक ऑफिसर ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. फाउंडेशन के स्वास्थ्य सेवा के निदेशक खकान सिकंदर ने जानकारी दी है कि आगामी कुछ महीनों के लिए अपनी सेवाएं रोक रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सिंध सरकार  अमन फाउंडेशन के बीच कुछ सरकारी व्यक्तिगत सहभागिता हुई थी, इसके बाद से इस एंबुलेंस सेवा का नाम बदल दिया गया था. इस करार के बाद इस सेवा को सिंध मेडिकल एंड रेस्क्यू सर्विस के नाम से जाना जाता था.

जल्द ही फंड मिलने की उम्मीद

निदेशक सिकंदर ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी कि सेवाएं तत्काल असर से अस्थाई समय के लिए बंद हुई हैं. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई कि आगामी कुछ दिन में उन्हें फंड मिल जाएंगे, जिससे वे दोबारा सेवाएं प्रारम्भ कर सकेंगे.

सिंध के सीएम ने इन खबरों को बताया झूठा

दूसरी तरफ, सिंध के सीएम मुर्तजा वहाब ने इस मामले पर फाउंडेशन से विपरित बयान दिया है. एक वीडियो मैसेज के जरिए उन्होंने बोला कि एंबुलेंस सेवाओं को बंद करने वाली खबरें अफ़वाह है. मैसेज में वहाब ने बोला कि फंड से संबंधित एक सारांश सीएम मुराद अली शाह को सौंप दिया गया है. इसपर मंजूरी मिलने के बाद फंड को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. वहाब ने बोला कि सिंध सरकार चाहती है कि ये सेवा जारी रहे.