पाकिस्तान से सटी इस सीमा पर देर रात दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, गांव के लोगों में दिखा डर का माहौल

पंजाब में पाकिस्तान से सटी सीमा पर सोमवार की देर रात एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिए। सोमवार को करीब साढ़े 10 बजे पाक सीमा पर हुसैनीवाला बॉर्डर पर पाकिस्तान के 3 ड्रोनों की मूवमेंट देखी गई।

वहीं सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने इन ड्रोनों पर फायरिंग की, मगर पाकिस्तानी ड्रोन अपनी सीमा में वापिस जाने में कामयाब रहे। बड़ी बात यह है कि इन दिनों पाकिस्तानी ड्रोनों के भारतीय सीमा में घुसने को लेकर बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा पाकिस्तानी रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग भी चल रही है।

इसके पहले 10 अक्टूबर को हुसैनीवाला बोर्डर के नजदीक लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान की तरफ से आए दो ड्रोन दिखाई दिए थे। यह दोनों ड्रोन सरहदी गांव हजारा सिंह वाला के ऊपर उड़ते दिखाई दिये थे। 8 अक्टूबर को भी हुसैनीवाला में बीएसएफ ने ड्रोन उड़ता देखा था। भारत पाक सीमा की चैक पोस्ट एच के टॉवर के पास पाकिस्तान की ओर 5 बार ड्रोन उड़ता देखा गया। ये ड्रोन एक बार भारतीय सीमा में भी प्रवेश हुआ।

पाकिस्तान की तरफ से उड़े इस ड्रोन को पहली बार रात 10 बजे से 10:40 तक देखा गया। इसके बाद रात 12 बजकर 25 मिनट पर यह ड्रोन दोबारा दिखाई दिया। पाक की तरफ से लगातार आ रहे ड्रोन जहां एक तरफ सुरक्षा बलों में चिंता का विषय बने हुए हैं वहीं गांव के लोगों में भी सहम का माहौल बना हुआ है।