कोरिया ओपन के पहले दौर में बाहर हुई यह भारतीय शटलर

भारतीय शटलर पीवी सिंधु बुधवार को कोरिया ओपन के पहले दौर में बाहर हो गईं. सिंधु को अमेरिका की झांग बेईवेन ने हराया. झांग ने यह मुकाबला 7-21, 24-22, 21-15 से अपने नाम किया. दूसरी ओर, साइना नेहवाल टूर्नामेंट में आज अपना पहला मैच खेलेंगी. पुरुषों में बी साई प्रणीत भी पहले दौर में बाहर हो गए. वे डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसन के विरूद्ध चोट के कारण दूसरे राउंड के दौरान रिटायर हो गए. वे पहला राउंड 9-21 से पराजय गए थे. दूसरे राउंड में भी प्रणीत 7-11 से पीछे चल रहे थे.

सिंधु ने बेईवेन के विरूद्ध पहला गेम 21-7 से अपने नाम कर लिया था. पहला गेम सरलता से जीतने के बाद ऐसा लगा था कि सिंधु दूसरे गेम को जीतकर मैच अपने नाम कर लेंगी, लेकिन बेईवेन ने दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी की. उन्होंने 24-22 से दूसरे गेम को जीत लिया. मैच 1-1 से बराबर होने के बाद तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन यहां सिंधु पिछड़ गईं. बेईवेन ने इस गेम को 21-15 से जीत लिया.

सिंधु चाइना ओपन के क्वार्टरफाइनल में हारीं थी
27 वर्ष की सिंधु पिछले हफ्ते चाइना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पराजय गईं थी. उन्होंने वर्ल्ड नंबर-9 इंडोनेशिया की एंथोनी सिनिसुका ने हराया था. सिंधु ने पिछले महीने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. वे इस वर्ल्ड चैम्पियशिप जीतने वाली पहली भारतीय शटलर हैं.