हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान में खुला शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 40 अंक की मजबूती के साथ 40,485 पर खुला. हालांकि, थोड़ी ही देर में बाजार फिसल गया. सुबह 9.27 बजे तक सेंसेक्स 103 अंकों की गिरावट के साथ 40342 पर पहुंच गया था. बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने के बाद अब तेजी का रुख है.

दोपहर 1 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 195 अंकों की तेजी के साथ 40,640 पर पहुंच गया था, जबकि निफ्टी करीब 52 अंकों की मजबूती के साथ करीब 11,973.50 पर पहुंच गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 18 अंक की तेजी के साथ 11,939.10 पर खुला, लेकिन सुबह 9.36 बजे तक निफ्टी भी 14 अंक गिरकर 11,907 तक पहुंच चुका था. शुरुआती दौर में बीएसई के करीब 388 शेयरों में तेजी और 206 में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, हीरो मोटो कॉर्प और टाटा स्टील प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में वोडाफोन आइडिया, भारती इन्फ्राटेल, विप्रो, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और आईटीसी शामिल रहे.

मारुति के शेयर चढ़े

मारुति सुजुकी का शेयर कीमत 2.31 फीसदी चढकर 7040 रुपये पर पहुंच गया है. कई महीनों तक हालत खराब रहने के बाद अब कंपनी के उत्पादन में बढ़त की खबर आई है. MTC के शेयर सोमवार को 5.8 फीसदी गिर गए. 18 अक्टूबर के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है.

डिश टीवी इंडिया के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में 14 फीसदी तक चढ़ गए. इससे पहले कंपनी ने इस बात पर सफाई दी थी कि रेटिंग एजेंसी केयर (CARE) ने उसकी रेटिंग क्यों डाउनग्रेड की. सुबह 11.22 पर डिश टीवी के शेयर 13.55 फीसदी बढ़कर 14.25 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे.

रुपये में नरमी

सोमवार को रुपये में भी नरमी देखी गई. कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की नरमी के साथ 71.29 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 71.20 पर हुआ था. दूसरी तरफ, डॉलर में मजबूती देखी गई. अमेरिकी जॉब मार्केट में मजबूती की वजह से डॉलर मजबूत हुआ है.

पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 334.44 अंक लुढ़क कर 40,445 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 96.90 अंक की गिरावट के साथ 11,921.50 अंक पर आ गया. शुक्रवार को बिकवाली का दौर देखने को मिला.