सप्ताह के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, ऐसा रहा महान शेयरों का हाल

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 128.86 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के बाद 41,728.58 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.55 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के बाद 12,303.35 के स्तर पर खुला। इस बीच इंफोसिस के शेयर में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं यस बैंक, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर खुले।

देश की दूसरी बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस के शेयर में बढ़त देखने को मिल रही है। 760 के स्तर पर खुलने के बाद सुबह 10 बजे इसमें 29.35 अंक यानी 3.98 फीसदी की बढ़त आई और यह 767.50के स्तर पर पहुंच गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 738.15 केस्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को इंफोसिस ने दिसंबर, 2019 में समाप्त तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसकी वजह से यह इजाफा देखने को मिल रहा है। इस दौरान कंपनी को 23.7 फीसदी बढ़त के साथ 4,466 करोड़ रुपये का समेकित मुनाफा हुआ। वहीं एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,610 करोड़ रुपये रहा था। अक्तूबर-दिसंबर, 2019 तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 7.9 फीसदी बढ़कर 23,092 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बीते साल समान अवधि में यह 21,400 करोड़ रुपये रहा था।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, आईटी, ऑटो, रियल्टी, मेटल, मीडिया और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9:11 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 188.49 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के बाद 41,788.21 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 39.90 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के बाद 12,296.70 के स्तर पर था।

डॉलर के मुकाबले आज रुपया 15 पैसे की बढ़त के बाद 70.79 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपया 70.94 के स्तर पर ही बंद हुआ था।