उतार-चढ़ाव के साथ खुला शेयर बाज़ार, निफ्टी में दिखी 45.95 अंकों की बढत

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन  बाजार उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद हुए. आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. सेंसेक्स 226.47 अंकों की बढ़त के साथ 55555.79 पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी 45.95 अंकों की बढ़त के साथ 16,496.45 पर बंद हुआ.

घरेलू मोर्चे पर किसी प्रमुख घटनाक्रम के अभाव में इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा वैश्विक रुख से तय होगी। इसके अलावा डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव रह सकता है। विश्लेषकों ने यह राय जताई है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले अपने नरम मौद्रिक रुख को वापस लेने की संभावना, कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों तथा चीन द्वारा नियामकीय मोर्चे पर कार्रवाई के बीच बीते सप्ताह वैश्विक बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली का सिलसिला चला।

हालांकि बाजार में बिकवाली हावी रही.  आईटी शेयरों की तेजी ने बाजार को संभाले रखा लेकिन बाकी सेक्टर में बिकवाली रही.HCL TECH। Munich RE का साथ करार किया है. कंपनी ने डिजिटल वर्कप्लेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया है.