पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 145 अंक लुढ़का

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार खुले। सेंसेक्स 145.62 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 58,159.74 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 46.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,322.80 के स्तर पर नजर आ रहा है। शेयर बाजार पर कमजोर ग्लोबल संकेतों का साया दिख रहा है।

कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि इंडेक्स ने गुरुवार को इंट्राडे चार्ट्स में डबल टॉप क्रिएट किया, यह अस्थायी कमजोरी का संकेत देता है। अपट्रेंड 17,450-17,650 के लेवल्स तक जारी रहने की संभावना है।

कारण है कि इन कंपनियों के शेयरों ने गुरुवार को 52 सप्ताह का उच्च स्तर छुआ था। वहीं ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज और नंदिनी क्रिएशन में तगड़ी बिकवाली देखने को मिल सकती है क्योंकि पिछले सेशन में इनके शेयर 52 सप्ताह के लो पर आ गए थे।