एक महिला ने अपने पति के साथ किया ये काम , पुलिस ने भेजा जेल

पिथौरागढ़ के डीडीहाट में मामूली कहासुनी में एक महिला ने अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी पत्नी ने हत्या को खुदकुशी की शक्ल देने की भी कोशिश की।

पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। बीती 17 अक्तूबर को डीडीहाट छनपट्टा निवासी कुंदन सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी की संदिग्ध हालात में घर के समीप मौत हो गई थी। पुलिस को पहले मौत की वजह कुंदन सिंह का दीवार से गिरना बताया गया।

लेकिन बीते रोज मृतक के भाई धन सिंह ने अपनी भाभी नीमा पर संदेह जताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने नीमा से सख्ती से पूछताछ की। नीमा ने बताया कि घटना के दिन उनका पति से किसी बात पर विवाद हुआ। इस दौरान उसने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया। गले में गंभीर चोट लगने के कारण कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में आरोपी महिला ने घटना को खुदकुशी साबित करने के लिए अपनी पति को दीवार से नीचे फेंक दिया।