ब्रश से पेंटिंग्स बनाकर दुनिया का सबसे अमीर जानवर बना यह आम सुअर, ऐसे सामने आई कला

दक्षिण अफ्रीका का एक सुअर ‘पिगकासो’ दुनियाभर में काफी मशहूर हो रहा है। ये कोई आम सुअर नहीं है ये एक खास तरह का पेंटर है। ये सुअर मुंह में ब्रश पकड़ कर तरह-तरह की पेंटिंग्स बना रहा है।

ये है दुनिया का सबसे अमीर सुअर

इस सुअर का नाम पिकासो से प्रेरणा लेकर पिगकासो रखा गया है। पिगकासो अब तक कई शानदार पेंटिंग्स बना चुका है। पिगकासो की पेंटिंग लाखों रुपए में बिक रही है जिससे वह कमाई भी कर रहा है।