एक बार फिर साथ दिखेंगे ‘सिडनाज़’, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद जल्द देखने को मिलेगा ये…

टीवी के फेमस एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अचानक इस दुनिया को छोड़ कर चले जायेंगे। इस बात का यकीन किसी को नहीं था। 2 सितंबर के दिन जैसे ही खबर आई कि सिद्धार्थ का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन (Death) हो गया है तो कोई भी अपने आंसू नहीं रोक सका।

लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, एक बार और सिडनाज़ के फैन्स को इस जोड़ी को साथ में देखने का मौका मिल सकता है। और वो ऐसे कि सिद्धार्थ के निधन से पहले ही दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो के लिए शूट किया था। ये गाना श्रेया घोषाल की आवाज में है। जो एक फनी रोमांटिक गाना है।

तभी से ये दोनों हर अच्छे-बुरे वक़्त में एक-दूसरे के साथ रहे। शहनाज़ तो खुलेआम सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार जाहिर करती थीं ।वह हमेशा कहती थीं कि उन्हें सिद्धार्थ जैसा लाइफ पार्टनर चाहिए। वहीं सिद्धार्थ भी शहनाज़ को सबसे खास दोस्त मानते थे। दोनों की जोड़ी को फैन्स सिडनाज़ कहकर बुलाते थे।