ट्विटर पर 40 मिलियन फॉलोअर्स होने पर फैंस ने कुछ इस तरह सलमान खान को दी बधाई

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान सबके दिलो में राज करते हैं, कभी अपनी एक्टिंग को ले कर तो कभी दरिया दिल की मिसाल दे कर अकसर फैंस को ख़ुश करते रहते हैं.

सलमान ख़ान ट्विटर पर 40M फॉलोअर्स के साथ, दूसरे सेलिब्रिटी बन गए हैं. नंबर 1 पर अमितभ बच्चन हैं. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख ख़ान भी ट्विटर पर 40 मिलियन के निशान तक पहुंच गए थे.

सलमान ख़ान के ट्विटर पर 40 मिलियन फॉलोअर्स होने पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं और सिर्फ ट्विटर पर ही नहीं, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी उन्हें बधाई मिल रही है. फैंस सलमान की तस्वीरों पर ख़ूबसूरत कैप्शन लिखकर शेयर कर रहे हैं साथ ही #40MSalmaniacsOnTwitter सुर्ख़ियों में है.