इस दिन भारतीय मार्किट में दस्तक देगी किया की कार्निवल एमपीवी

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किया मोटर्स ने पुष्टि की है कि कंपनी कार्निवल एमपीवी को 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कार्निवल एमपीवी किया मोटर्स की भारत में दूसरी कार होगी। इसके पहले कंपनी ने सेल्टोस को इस साल अगस्त में लॉन्च किया था।

किया मोटर्स के सेल्स एवं मार्केटिंग हेड मनोहर भट्ट का कहना है कि कंपनी 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में कार्निवाल एमपीवी को प्रदर्शित करेगी। बता दें कि कार्निवल एमपीवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है

किया कार्निवल भारतीय एमपीवी बाजार में टोयोटा क्रिस्टा और मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर दे सकती है। कार्निवल एमपीवी टोयोटा क्रिस्टा से 380 एमएम लम्बी और 155 एमएम चौड़ी है, वहीं इसकी ऊंचाई टोयोटा क्रिस्टा से 55 एमएम कम है।

कार्निवल का व्हील बेस भी टोयोटा क्रिस्टा से 310 एमएम ज्यादा लंबा है। एक्सटेरियर की बात करें तो इसके फ्रंट ग्रिल को नया टाइगर नोज डिजाइन दिया गया है। आइस-क्यूब एलईडी फॉग लैंप के साथ एलईडी डीआरएल लैंप और प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं।