बजट पेश होंने के दूसरे दिन मोदी सरकार ने किया ये बड़ा काम, जानकर जनता को नहीं हुआ विश्वास

करीब पौने तीन घंटे लंबे Budget भाषण के आखिर में गला खराब होने की वजह से फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण आखिरी दो- तीन पेज नहीं पढ़ पाईं और उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की अनुमति से उसे पढ़ा मानकर सदन के पटल पर रख दिया।

2019 में भी देश की पहली फाइनेंस मिनिस्टर सीतारमन ने लंबा Budget भाषण पढ़ा था जो 2 घंटे 17 मिनट तक चला था। इससे पहले यह रेकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था।
उन्होंने 2003 में 2 घंटे 15 मिनट तक Budget भाषण पढ़ा था। 2019 में निर्मला के भाषण को उर्दू, हिंदी और तमिल दोहे शामिल किए गए थे।
इस बार भी सीतारमण ने इस परंपरा को बरकार रखा और कश्मीरी कवि पंडित दीनानाथ कौल नदीम की कश्मीरी भाषा में लिखी कविता पढ़ी। पंडित दीनानाथ कौल नदीम साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता रहे थे।

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने शनिवार को इतिहास रच दिया। निर्मला का Budget 2020 भाषण स्वंतंत्र भारत के इतिहास का सबसे लंबा भाषण बन गया।

सीतारमण ने अपना भाषण सुबह 11 बजे शुरू किया था और ये 1 बजकर 40 मिनट तक चला यानी लगभग 2 घंटे 40 मिनट तक फाइनेंस मिनिस्टर भाषण पढ़ती रहीं।