चाचा के कहने पर मजबूरन मोनालिसा को करना पड़ा था ये काम, आज हॉट एक्ट्रेस के नाम से है पॉपुलर

टीवी जगत की सबसे हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों से भी अपने बेहतरीन अभिनय के चलते पॉपुलर हैं. अब तक मोनालिसा ने अपने करियर में हर तरह की भाषाओं में सीरियल और फिल्में की हैं और मोनालिसा सबसे ज्यादा टैलेंटेड अभिनेत्री हैं।

हाल ही में मोनालिसा स्टार प्लस के पॉपुलर शो नज़र में डायन का रोल निभाती नज़र आई थी. जिसे काफी पसंद किया गया था और शो पिछले महीनें ही 18 फरवरी को ऑफ़ एयर कर दिया गया. मोनालिसा का जन्म कोलकाता ने हुआ और उनका असली नाम अंतरा बिस्वास हैं जिसे बहुत ही कम लोग जानते हैं। दरअसल, मोनालिसा यह नाम उनके चाचा का दिया हुआ हैं।

चाचा के कहने पर अंतरा बिस्वास ने एक्टिंग दुनिया में अपना नाम मोनालिसा रख लिया और आज यही नाम उनकी पहचान बन गया हैं. सभी उन्हें ख़ुद के नाम से ज़्यादा चाचा के दिए मोनालिसा नाम से जानते हैं।