विक्की कौशल के बर्थडे पर कैटरीना ने इस अंदाज़ में दी बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ…

द सर्जिकल स्ट्राइक से पॉपुलर हुए विक्की कौशल ने 16 मई को बर्थडे सेलिब्रेट किया. वह 32 साल के हो गए हैं. पिछले साल रिलीज हुई इस फिल्म की सफलता के बाद से विक्की व कौशल कैटरीना कैफ का जोश हाई है.सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को ‘मिस्टर और मिसेज कौशल बुलाते’ हैं. दोनों को एक साथ आखिरी बार जी सिने अवार्ड में देखा गया था.

उनका ये जोश उस वक्त और हाई हो गया जब उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी फिल्म के फेमस डायलॉग ‘हाई सर’ बोलते हुए ऊपर की तरह रॉकेट की तरह उड़ता है. इस क्लिप को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ये जोश हमेशा हाई रहे, हैप्पी बर्थडे.’ हमारी तरह विक्की कौशल भी इस इंस्टास्टोरी विश को देखकर काफी खुश हुए होंगे.