बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पीएम मोदी ने देश के नाम दिया संबोधन, कहा:’हर समय मानवता की सेवा…’

बुद्ध  पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री ने बोला कि भगवान बुद्ध कहते थे कि मानव को यह निरंतर कोशिश करना चाहिए कि वह मुश्किल परिस्थियों से बाहर निकले। आज हम सभी इस मुश्किल हालात से निकलने के लिए मिलकर जुटे हुए हैं। भगवान बुद्ध के चार संदेश दया, करुणा, सुख दुख के प्रति समभाव व जो जैसा है उसे उसी रूप में स्वीकारना, भारतभूमि की प्रेरणा बने हुए हैं।

हिंदुस्तान ने कठिन समय में दूसरों की मदद की है।असाधारण समय असाधारण कदमों की मांग करता है। इसलिए इस वर्ष सोशल डिस्‍टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए समारोह वर्चुअल रूप से आयोजित किया जा रहा है। पीएम गुरुवार प्रातः काल बुद्ध पूर्णिमा समारोह में शामिल हुए।