मोदी सरकार ने किसानो को दिया ये बड़ा तोहफा, कहा हर महीने मिलेंगे इतने हजार

मोदी सरकार ने 11 मार्च तक का हिसाब-किताब दिया है। इसके अंतर्गत अब तक 52,659 करोड़ रुपये पूरे देश में बांटे गए हैं। यह सब कई गैर भाजपाई राज्यों में भी काफी पैसा ‎दिया गया है।

 

ऐसे राज्यों में पंजाब और केरल भी शामिल हैं। केरल में 2088 करोड़ और पंजाब में 1478 करोड़ रुपये इस स्कीम के अंतर्गत खर्च किए गए हैं। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में भी 1000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से बांटे गए हैं।

यूपी में ‎किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि का सबसे अधिक लाभ मिला है। इस योजना के अंतर्गत यूपी को अकेले 12,478 करोड़ रुपये ‎मिला है।

दरअसल, योगी सरकार की तत्परता से प्रदेश के 1.89 करोड़ किसानों को आर्थिक मदद मिल चुकी है, जबकि देश भर में बांटी गई कुल रकम का एक लगभग एक चौथाई यहां के किसान पाने में कामयाब रहे हैं।