कोरोना से संकट के बीच पाक में जमकर ट्रोल हुए पीएम इमरान, लोग बोले:’देखों फिर आ गया मांगने’

कोरोना वायरस से पाकिस्तान की हालत काफी खराब हो गई है। ऐसे में मंगलवार को ट्विटर के जरिए पाक पीएम इमरान खान से विश्वभर के देशों से कर्जमाफी करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने जो कपड़े पहने थे उसको लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें पकड़ लिया।

पाकिस्तानी पीएम जिस ग्रीन कलर की टी शर्ट पहनकर कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। वो कोई आम टीशर्ट नहीं है वो उनकी पोलो टी-शर्ट है। जिसकी कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिकियाएं सामने आ रही थी। किसी साइट पर इसकी कीमत 11 हजार तो कहीं 29 हजार रुपये बताई जा रही । यूजर्स को टी- शर्ट का रेट देखकर उनको ट्रोल करने लगे।