शुरूआती कारोबार के दिन अच्छी तेजी के साथ खुला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स में दिखी अच्छी बढ़त

हफ्ते के पहले दिन प्री-ओपन ट्रेड में शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही थी लेकिन स्टॉक मार्केट खुलते ही गिरावट पर आ गए हैं. आज शुरुआत में निफ्टी का हाल देखें तो 16 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा था और 34 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. .बाजार खुलन से पहले सेंसेक्स में भी अच्छी बढ़त थी और निफ्टी में भी हल्की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा था.

बाजार खुलते ही गिरावट के लाल निशान में आ गया और 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 92.44 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 31,005.29 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में शुरुआती ट्रेड में 30 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 9106.85 पर कारोबार कर रहा था.गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 4.36 फीसदी की गिरावट के साथ तो आईसीआईसीआई बैंक 2.6 फीसदी की सुस्ती के साथ ट्रेड कर रहा था