CAA को लेकर पीएम मोदी के निशाने पर आये ये लोग, कहा पाकिस्तान से आए…

पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA ) को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कुछ हफ्ते पहले देश की संसद में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA ) पास हुआ, कांग्रेस और उनके साथी संसद के विरूद्ध उठखड़े हुए हैं।

 

जैसी नफरत वो हमसे करते हैं, वैसा ही स्वर देश की संसद के विरूद्ध दिख रहा है। ये लोग भारत की संसद के विरूद्ध ही आंदोलन कर रहे हैं, ये लोग पाकिस्तान से आये दलित, पीड़ित के विरूद्ध आंदोलन कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का जन्म धर्म के आधार पर हुआ था, देश धर्म के आधार पर बंटा था। बंटवारे के समय से ही पाकिस्तान में दूसरे धर्म के लोगों के साथ अत्याचार शुरू हो गया था। समय के साथ पाकिस्तान में हिंदू-जैन-सिख-बौद्ध पर धर्म के आधार पर अत्याचार बढ़ता गया है। हजारों लोगों को वहां से अपना घर छोड़कर भारत आना पड़ा है। पाकिस्तान ने हिंदुओं पर जुल्म किया, लेकिन कांग्रेस पाकिस्तान के विरूद्ध नहीं बोलते हैं।