कोरोना संकट के दौरान फेक न्यूज फैलाने पर व्हाट्सएप ने इस तरह लगाईं लगाम

व्हाट्सएप को लोग मैसेजिंग और वीडियो कॉल के लिए तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसके जरिए फेक न्यूज को फैलाने का काम भी खूब तेजी से किया जाता रहा है। कई लोग व्हाट्सएप पर आए मैसेज औऱ वीडियो को सच मानकर फॉरवर्ड करते थे तो कई लोग जानबूझकर फेक न्यूज को फैलाने का काम करते हैं। ऐसे में फेक न्यूज फैलाने को लेकर व्हाट्सएप पर कई बार सवाल भी उठे।

शुरुआत में कोरोना को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही बेबुनियाद खबरों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आगाह किया था। बता दें कि यदि कोई मैसेज पांच बारे से अधिक बार फॉरवर्ड होता है तो व्हाट्सएप उसे हाईली फॉरवर्डेड मैसेज में गिनती करता है। और व्हाट्सएप के नए नियम का ही नतीजा है कि उसके हाईली फॉरवर्डेड मैसेज में 70 परसेंट की कमी आई है।