22 नवंबर को बीजेपी व शिवसेना के बीच होगा ये…

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन में टूट का असर 22 नवंबर को मुंबई महापौर के लिए होने वाले चुनाव पर भी पड़ सकता है.

बृहन्मुंबई नगर निगम के 2017 में हुए चुनावों में 227 सदस्यीय नगर निगम में शिवसेना के 84 पार्षद निर्वाचित हुए थे, वहीं सहयोगी बीजेपी के 82 पार्षदों ने जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी ने शिवसेना को समर्थन दिया था  विश्वनाथ महादेश्वर को महापौर चुना गया था.

महादेश्वर का ढाई साल का कार्यकाल इस साल सितंबर में ख़त्म हो गया था, किन्तु 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों को देखते हुए उनका कार्यकाल नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था. विधानसभा चुनाव के 24 अक्टूबर को आए नतीजों के बाद बीजेपी  शिवसेना दोनों दलों के बीच दरार आ गई जहां शिवसेना सीएम पद को लेकर समान साझेदारी की मांग पर अड़ी हुई थी.

इस समय शिवसेना के पास 94 पार्षद हैं, जिनमें छह पार्षद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) से आए थे. बीजेपी के 83, कांग्रेस पार्टी के 28, NCP के आठ, समाजवादी पार्टी (सपा) के छह, AIMIM के दो  मनसे का एक पार्षद है. मेयर पद के चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशी उतारने की संभावनाओं के सवाल पर पार्टी की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने बोला कि उसने अभी तक इस पर निर्णय नहीं किया है.