लॉकडाउन को लेकर सीएम योगी ने किया बड़ा एलान, कहा मजदूरों को दिए जाएँगे इतने हजार रूपए

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 80 लाख मजदूरों कोरूपए उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। गौरतलब हो कि कोरोना के चलते पूरे देश में लोकडाउन की स्थिति आन खड़ी हुई है।

बड़ी बड़ी कंपनियों ने भी अपने वर्करो को  घरों में रह कर काम करने की इजाजत दे दी है।एसे में मजदूरो को कुछ आवश्यक जरुरतो को पूरा करने के लिए up सरकार कि और से 1000रु मजदुर भत्ता देने कि घोषणा कि गई .

रोजी रोटी कमाने वाले मजदुर अपनी कुछ आवश्यक जरूरत पूरी कर सके यहा जाने कैसे मिलेगा लाभकोरोना वायरस की वजह से अब तक हजारो लोगों की मौत हो चुकी है.

इसी को देखते हुए भारत में भी इससे बचाव के सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वंही मजदूर वर्ग इसमें किसी तरह की समस्या का शिकार न बन जाए इसके लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं।

कोरोनावायरस के चलते देश में लोकडाउन शुरू हुआ जिसके बाद देश में कम काज थम गया एसे रोजी रोटी कमाने वाले मजदूरो के लिए समस्या का पहाड़ खड़ा हो गया है लेकिन फिर भी देश इस महाबिमारी से लड़ने के लिए खड़ा है और कोरोना से लड़ रहा है