इंस्टाग्राम पर ग्रुप चैट के जरिये लड़कियों की इज्ज़त उतारते थे बॉयज लॉकर रूम के ये दरिंदे…

इंस्टाग्राम पर चैट ग्रुप बनाकर अश्लील बातें करने वाले बॉयज लॉकर रूम के जिस एडमिन को गिरफ्तार किया गया है वो नोएडा के नामी स्कूल का छात्र है. साइबर सेल के सूत्रों के मुताबिक, आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर इस ग्रुप की शुरुआत थी.

साइबर सेल ग्रुप के 27 लोगों की पहचान कर चुकी है. वहीं, 11 लोगों के मोबाइल जब्त किए गए हैं. इस ग्रुप में दिल्ली और नोएडा के स्टूडेंट्स का पता चला है. साइबर सेल ने इंस्टाग्राम से इस ग्रुप की पूरी डिटेल मांगी है क्योंकि ग्रुप की चैट वायरल होने के बाद ग्रुप को डिलीट कर दिया गया था.