Hyundai ALCAZAR पर मिल रहा ये बंपर ऑफर, जानकर चौक उठे लोग

Hyundai Alcazar को पिछले महीने 16.3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था और यह थ्री रो SUV है जिसमें 6 या 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं.

कोरियाई ऑटोमेकर Alcazar को तीन वेरिएंट्स – प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में बेच रही है. इनमें से प्रेस्टीज बेस मॉडल है और 17 इंच के टायर के साथ आता है लेकिन अन्य दो 18 इंच के विकल्प के साथ आते हैं.

इस प्रकार, Alcazar के सभी मॉडल जो या तो प्लेटिनम या सिग्नेचर वेरिएंट हैं, अपोलो के Apterra Cross टायर मानक के रूप में आएंगे. यह Alcazar को OE फिटमेंट के रूप में इन टायरों की पेशकश करने वाला पहला वाहन बनाता है.

जब आप YONO SBI पर Hyundai ALCAZAR बुक करेंगे तो आपको ब्याज दरों पर 0.25 फीसदी रियायत मिलेगी. साथ ही इस गाड़ी को खरीदने के लिए किसी भी प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा आपके YONO SBI पर 100 फीसदी फाइनेंस विकल्प उपलब्ध है.

Hyundai Alcazar देश में प्रीमियम 7 सीटर सेगमेंट में नई पेशकश है. 18 जून को लॉन्च हुई हुंडई Alcazar ने 6 प्रोडक्ट्स को मात दे दी है जो इसके लाइनअप में आती हैं. Hyundai ने जून महीने में इस प्रीमियम 7-सीटर की 3103 यूनिट्स बेचीं.

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हुंडई की अल्काजार (Hyundai ALCAZAR) पर बंपर ऑफर दे रहा है. SBI ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. आइए जानते हैं Hyundai ALCAZAR पर क्या है एसबीआई का खास ऑफर?