अयोध्या मुद्दे को लेकर तुषार गाँधी ने न्यायालय के निर्णय पर जाहिर किया आक्रोश, जानिए क्यों…

अयोध्या मुद्दे में सर्वोच्च कोर्ट के निर्णय से कई लोग संतुष्ट नहीं है. महात्मा गांधी के प्रपोत्र तुषार गांधी ने भी निर्णय पर अपना असंतोष प्रकट किया है.

उन्होंने ट्वीट करके सर्वोच्च कोर्ट पर जमकर तंज कसा है. हालांकि, इस टिप्पणी से वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं  लोगों ने उन्हें ट्रोल करना प्रारम्भ कर दिया है. दरअसल, तुषार गांधी ने शीर्ष न्यायालय पर तल्ख टिप्पणी करते हुए बोला था कि उच्चतम न्यायालय आज गोडसे को भी देशभक्त बता सकता है.

उल्लेखनीय है कि शीर्ष न्यायालय ने दशकों पुराने मुकदमे का निपटारा करते हुए अयोध्या में विवादित स्थान को राम मंदिर के हवाले कर दिया है. वहीं तुषार गांधी ने सर्वोच्च कोर्ट के निर्णय पर असंतोष जाहिर करते हुए बोला कि, “अगर गांधी (महात्मा गांधी) की मर्डर के मुद्दे की सुनवाई आज शीर्ष न्यायालय में की जाती, तो निर्णय होता कि नाथूराम गोडसे कातिल है, लेकिन वह देशभक्त भी है.” तुषार गांधी ने अपने इस ट्वीट के जरिए देश की सबसे बड़ी न्यायालय के निर्णय के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया है.

तुषार गांधी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना प्रारम्भ कर दिया. कई लोगों ने तुषार गांधी को उनके उपनाम का हवाला देते हुए ट्रोल किया, तो कइ लोगों ने नाथू राम गोडसे की सराहना करते हुए उन्हें देशभक्त करार दिया. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जो तुषार गांधी के ट्वीट के समर्थन में नज़र आए.