टेस्ट मैचों में मौका मिलने पर रो पड़ा ये खिलाडी, करी सचिन तेंदुलकर की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर गई पाक (Pakistan) की टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के द गाबा (The Gaba) में खेला जा रहा है
इस मुकाबले के लिए पाक (Pakistan) की ओर से 16 वर्ष के नसीम शाह (Naseem Shah) को डेब्यू करने का मौका मिला मुकाबले से पहले पाक (Pakistan) के महान गेंदबाज वकार यूनुस ने उन्हें टेस्ट की डेब्यू कैप दी

मां के निधन के बावजूद खेलने उतरे नसीम शाह
नसीम शाह को जैसे ही कैप दी गई उनकी आंखें भर आईं  वह रोने लगे यह आंसू डेब्यू की खुशी से ज्यादा दुख के थे मंगलवार की प्रातः काल नईम शाह की मां का निधन हो गया हालांकि नसीम शाह ने घर जाने के बजाए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहने का निर्णय किया नसीन ने पहले टेस्ट से पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन को अपनी तेज गेंदबाजी से बहुत ज्यादा परेशान किया था 16 वर्ष की आयु में डेब्यू करके उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 1989 में 16 वर्ष की आयु में पाक के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही नसीम शाह ने कायदे आजम ट्रॉफी में सेंट्रल पंजाब का अगुवाई करते हुए नौ विकेट हासिल किए थे नसीम शाह के इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें डेब्यू का मौका दिया गया पाक के महान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने नसीम की गेंदबाजी के साथ-साथ उनके जज्बे की भी तारीफ की थी शो उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली से की थी जो अपने पिता की मृत्यु के बावजूद रणजी मुकाबला खेलने उतरे थे

शोएब अख्तर ने की जज्बे की तारीफ

नसीम की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए बोला था, ‘एक गेंदबाज को तौर पर मैं कह सकता हूं कि नसीम के तौर पर पाक को दमदार गेंदबाज मिला है वह जानता है कि कैसे गेंदबाजी करनी है ‘ उन्होंने नसीम की तुलना पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर से की  कहा, ‘इस आयु में कैसे गेंदबाजी करनी है यह बहुत कम लोगों को पता है वह उसी तरह टीम में आए हैं जैसे 2009 में युवा मोहम्मद आमिर आए थे ‘ ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध पहले टेस्ट में पाक पहले बल्लेबाजी करने उतरा
पाक की पहली पारी 240 रनों पर ही सिमट गई