उड़ती फ्लाइट में महिला ने दिया…देखने को कतार में लगे लोग

वह दर्द से बेहाल हो रही थी। लैंडिंग आज सुबह 3.15 बजे हुई। महिला ने विमान में ही बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चे दोनों ठीक हैं। उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोलकाता हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि,’ – “दोहा से बैंकाक क्यूआर -830 कतर एयरवेज की इमरजेंसी लैंडिंग कोलकाता हवाई अड्डे पर कराई गई।

कतर एयरवेज के पायलट ने कोलकाता एटीसी से मेडिकल प्रायोरिटी लैंडिंग पर सिग्नल मांगा।’ कतर एयरवेज के इस कदम की लोगों ने बहुत सराहना की।दोहा से बैंकाक जा रही कतर एयरवेज की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कोलकाता में कराई गई है।

जिस समय इमरजेंसी लैंडिंग का ऐलान हुआ तो उस समय तो पैसेंजर थोड़े हैरान हुए लेकिन जब उन्हें पता चला तो वे तालियां बजाने लगे।

एक ट्वीट के मुताबिक दोहा से बैंकाक जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में थाईलैंड की रहने वाली एक प्रेग्नेंट लेडी भी सवार थी।जब फ्लाइट जमीन से हजारों किलोमीटर की उंचाई पर उड़ रही थी तभी उस 23 वर्षीय थाई महिला को डिलीवरी से पहले का पेन होने लगा।