भारत में लांच हुई Kawasaki Z900 BS4 , जानिए ये है कीमत

पिछले साल दिसंबर में ही कंपनी ने इस बाइक का बीएस-6 वर्जन लॉन्च किया था. लेकिन शायद कीमत को कम करने के लिए ही अब कंपनी ने इस बाइक के बीएस-4 वर्जन का स्पेशल एडीशन लॉन्च किया है.

 

यह स्पेशल एडीशन बाइक बीएस-6 वर्जन से एक लाख रुपये सस्ती पड़ेगी. बीएस-6 इंजन वाली कावासाकी Z900 की कीमत 8.5 लाख से 9 लाख रुपये है.

हालांकि, कंपनी ने इसमें छोटे-मोटे बदलाव ही किए हैं. जैसे- इस बाइक में एलईडी के साथ नया हेडलैंप दिया गया है. इसके अलावा फ्यूल टैंक से लेकर पीछे की तरफ भी कुछ छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं.

बाइक के इंस्ट्रूमेट कंसोल को भी चेंज किया है. अब इसमें नया 4.3 इंच TFT स्क्रीन मिलती है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है.

शानदार बाइक्स बनाने वाली कंपनी कावासाकी मोटर (Kawasaki Motor) ने भारत में 2020 Kawasaki Z900 BS4 का स्पेशनल एडीशन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. ये बाइक बीएस-6 वर्जन में भी उपलब्ध है.