भारत में मरीजों की संख्या 90 हजार के पार, अब इतने लोग गवा चुके जान

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 90927 हो गई है।

जबकि मृतकों का आंकड़ा 2872 तक पहुंच गया है। वही, देश में कुल मामलो में से 53946 सक्रिय केस है। इसके अलावा 34109 रोगी अब तक कोरोनो को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 4987 नए मामले सामने आए है। वही, 120 लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर चुका है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4987 मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि के दौरान 120 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। इस दौरान 3956 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद 90927 पहुंच चुकी है। अब तक 2872 लोगों की मौत हुई है, जबकि 34109 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।