भारत में बढ़ी कोरोना मरीजो की संख्या… एक दिन में आए इतने हजार केस

देशभर में अब सिर्फ कन्टेनमेंट जोन  में ही लॉकडाउन रहेगा, ज्यादा से ज्यादा चीजों में अब रियायत देनी शुरू हो गयी हैं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय  के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Covid-19) के 9985 नए मामले सामने आए हैं और 279 मौतें हुईं हैं।

 

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 276583 हो गई है, इसमें 133632 सक्रिय (Active Case) मामले हैं, 135206 लोग कोरोना से जंग ( Recovered) जीतकर अपने घर जा चुके हैं जबकि इस खतरनाक महामारी से अबतक 7745 लोगों की मौत ( DEATH ) हो गयी है।

वहीँ एम्स (AIIMS) के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने बताया की, अभी कोरोना से निजात नहीं मिलने वाली है। जून-जुलाई में कोरोना के मालें अपने चरम पर होंगें। इसलिए वायरस के बीच जिंदगी जीना सीख लें।

देश (INDIA) में कोरोना वायरस (Covid-19) की रफ़्तार बढ़ रही है। जो देश के लिए अच्छे संकेत नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक़, भारत (INDIA) में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख के पार पहुँच गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 9985 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 279 लोगों की मौतें हुई है।